US Elections: चुनाव में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने, सीधी बहस में किसने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस आमने-सामने है। दोनों नेताओं के बीच सीधी बहस जारी है, किसने क्या कहा, जानिए।

ट्रंप-हैरिस के बीच सीधी बहस

मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने
  • दोनों नेताओं के बीच सीधी बहस हुई, मतदान से पहले ये बड़ी बहस
  • चीन के मुद्दे पर हैरिस का ट्रंप पर हमला, ट्रंप ने महंगाई पर हैरिस को घेरा

US Presidential Elections Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस आमने-सामने है। दोनों नेताओं के बीच सीधी बहस शुरू हो गई है। ट्रंप और हैरिस के बीच मुकाबला चरम पर पहुंच गया है और मतदान से पहले ये बड़ी बहस है। उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी से पहले राष्ट्रपति जो बाइडन, ट्रंप के सामने बेहद कमजोर पड़ गए थे। लेकिन कमला के आने से मुकाबला टक्कर का हो गया है। बहस के दौरान किसने क्या कहा, जानिए।

आप्रवासियों द्वारा जानवरों को नुकसान पहुंचाने का का मामला

फिलाडेल्फिया में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस जारी है। ट्रंप ने बहस के दौरान आप्रवासियों द्वारा जानवरों को नुकसान पहुंचाने के बदनाम करने के दावों को दोहराया, वहीं कमला हैरिस ने टिप्पणी को 'अतिवादी' बताया।

गर्भपात पर प्रतिबंध को लेकर कमला ने ट्रंप को घेरा

डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड की सुरक्षा को खत्म कर देंगे और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा उनका इरादा था। और अब 20 से अधिक राज्यों में ट्रंप द्वारा गर्भपात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

End Of Feed