राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने पर आया अमेरिका का बयान, जानिए क्या कहा
बता दें कि "मोदी उपनाम" टिप्पणी पर सजा पाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
राहुल गांधी पर अमेरिका का बयान
लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व को बताना जारी रखेंगे
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि उनका देश भारत के साथ अपने संबंधों में लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व को उजागर करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है।
उन्होंने कहा कि हम भारतीय अदालतों में राहुल गांधी के मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ सहभागित कर रहे हैं। अपने भारतीय भागीदारों के साथ हम लोकतांत्रिक सिद्धांतों के महत्व और मानवाधिकारों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हमारे दोनों लोकतंत्रों को मजबूत करने की कुंजी के रूप में देखते हैं।
राहुल लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित
अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी को केरल के वायनाड से संसद के लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिस पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया जताई है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका भारत या राहुल गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, उन्होंने कहा कि मेरे पास इस पर बताने के लिए कुछ खास नहीं है। जिन देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं, उस देश में विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ जुड़ने के लिए मानक हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि वह भारत के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज की रक्षा करना जारी रखेंगे और अयोग्य घोषित किए जाने पर भी वह अपना काम करते रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है और उनका काम देश के लोकतंत्र और देश के गरीब लोगों की आवाज की रक्षा करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited