तो क्या भूलने की बीमारी से जूझ रहे बाइडेन? अमेरिकी पत्रकार का दावा-कमला हैरिस हो सकती हैं उनकी जगह राष्ट्रपति उम्मीदवार

Joe Biden Fitness: प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने खराब प्रदर्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सफाई दी है। बाइडेन ने कहा कि वह लंबी यात्राओं से थक जाते हैं। ट्रंप के साथ डिबेट में करीब-करीब सो गए थे। पिछले सप्ताह अटलांटा में हुए इस डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप उन पर भारी पड़े।

राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप।

मुख्य बातें
पिछले सप्ताह अटलांटा में बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई पहली प्रेसिंडेशियल डिबेट
इस डिबेट में बाइडेन पर भारी पड़े डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन अपनी बात ठीक से नहीं रख पाए
अमेरिकी पत्रकार का दावा है कि बाइडेन की जगह कमला हैरिस उनकी जगह से लकती हैं

Joe Biden Fitness: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में जो बाइडेन बने रहेंगे कि नहीं, इस पर अब सस्पेंस पैदा हो गया है। बीते गुरुवार की प्रेसिडेंशियल डिबेट में उन्होंने जिस तरह का बर्ताव किया और अपनी स्पीच में जिस तरह से लड़खड़ाए, उससे उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यहां तक कि कहा जा रहा है कि बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को बाहर कर सकते हैं। फॉक्स न्यूज के मशहूर मेजबान टकर क्लार्सन ने भी इस बात को हवा दी है।

क्लार्सन का दावा-डिमेंशिया से पीड़ित हैं बाइडेन

क्लार्सन का दावा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भूलने की बीमारी (डिमेंशिया) से पीड़ित हैं। उन्होंने मुख्य मीडिया पर बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। स्काई न्यूज के मुताबिक क्लार्सन का कहना है कि डेमोक्रेट्स नेता आने वाले दिनों में बाइडेन की जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकते हैं। हैरिस अभी उप राष्ट्रपति हैं।

इसी साल नवंबर में होंगे राष्ट्रपति चुनाव

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे। बाइडेन का मुकाबला भी इस बार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट अटलांटा में हुई। इस डिबेट में बाइडेन अपनी बात ठीक से नहीं रख पाए और अपनी बातों में वह अटकते रहे। पूरी डिबेट के दौरान वह खोए-खोए से दिखे। जबकि ट्रंप ने मुद्दों पर अपनी बातें आक्रामक अंदाज में और प्रभावी तरीके से रखीं। इस बहस में ट्रंप उन पर भारी पड़े।

End Of Feed