अमेरिका में ये हालात: यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंट को बंदूक की नोंक पर लूटा, बाइडन की कैलिफोर्निया यात्रा के दौरान वारदात

लूटपाट की खतरनाक वारदात के बावजूद अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है। टस्टिन पुलिस विभाग ने डकैती में शामिल अपराधियों की पहचान करने में सहायता के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की है।

यूएस सीक्रेट एजेंट से लूटपाट

US Secret Service agent Robbed: दुनियाभर को कानून-व्यवस्था को लेकर नसीहतें देने वाले अमेरिका के हालात कैसे हैं इसका अंदाजा कैलिफोर्निया की इस घटना से लग सकता है। मामला ये है कि इस सप्ताहांत में कैलिफोर्निया में बंदूक की नोंक पर एक सीक्रेट सर्विस एजेंट को ही कथित तौर पर लूट लिया गया। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब उसी समय लॉस एंजिल्स में एक हाई-प्रोफाइल फंडरेजर कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन मौजूद थे। फॉक्स न्यूज ने यह जानकारी दी है।

बंदूक की नोंक पर एजेंट को लूटा

टस्टिन पुलिस विभाग के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 9:30 बजे टस्टिन फील्ड्स 1 आवासीय समुदाय में हुई। लूटपाट की रिपोर्ट मिलने पर अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, लूटपाट का शिकार यूएस सीक्रेट सर्विस का सदस्य बना। लूटपाट के दौरान बंदूक की नोक पर उसका सामान जबरन ले लिया गया। फॉक्स न्यूज के अनुसार, हालात इतने बिगड़े कि एक एजेंट की ओर से गोलीबारी हुई, हालांकि यह साफ नहीं है कि संदिग्ध को चोटें आईं या नहीं।

अपराधियों का अता-पता नहीं

संदिग्धों का पता लगाने की कोशिशें शुरू में ही नाकाम साबित हुई। हालांकि लूट के शिकार एजेंट की कुछ चीजें आसपास से बरामद कर ली गईं। अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए लगातार जांच चल रही है। अधिकारियों ने उस गाड़ी के बारे में विवरण जारी किया है जिसके बारे में माना जाता है कि इसमें उसका इस्तेमाल किया गया था। ये एक 2004-2006 सिल्वर इनफिनिटी एफएक्स35 या इसके जैसा ही मॉडल है, जिसे घटना के बाद घटनास्थल से बाहर निकलते देखा गया था। लूटपाट की खतरनाक वारदात के बावजूद अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है। टस्टिन पुलिस विभाग ने डकैती में शामिल अपराधियों की पहचान करने में सहायता के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की है।

End Of Feed