US सीक्रेट सर्विस चीफ ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक की ली जिम्मेदारी

US Secret Service Chief resigns: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के कुछ दिन बाद यूएस सीक्रेट सर्विस चीफ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी ली है।

ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस चीफ ने दिया इस्तीफा।

US Secret Service Chief resigns: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के कुछ दिन बाद यूएस सीक्रेट सर्विस चीफ ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के कुछ दिन बाद यूएस सीक्रेट सर्विस चीफ किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया। ट्रंप पर हमले के बाद उनके समर्थक लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। एक दिन पहले किम्बर्ली चीटल ने सीक्रेट सर्विस के इतिहास में ट्रंप पर हमले को सबसे बड़ी चूक करार दिया था।

उधर, सीक्रेट सर्विस चीफ के इस्तीफे पर रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा है कि उन्हें सही काम किया है, लेकिन यह काम एक सप्ताह पहले कर लेना चाहिए था। जॉनसन ने कहा है कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की अपील पर ध्यान दिया है।

रैली के दौरान मारी गई थी गोली

बता दें, बीते दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान हमला हुआ था। हमलावर ने ट्रंप पर उस समय गोली चलाई जब वह भाषण दे रहे थे। गोली ट्रंप के कान को छूकर निकली, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। हालांकि, सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को भी मार गिराया। इस हमले में ट्रंप की रैली में शामिल एक व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।

End Of Feed