चीन का 'जासूसी' गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने बीजिंग यात्रा की रद्द

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जिस गुब्बारे पर अमेरिका को निगरानी करने का संदेह है, वह असैन्य उद्देश्य वाला है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए किया जाता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवा के चलते गुब्बारे की परिचालन क्षमता सीमित है और यह "अपने नियोजित मार्ग से बहुत दूर भटक गया है"।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बीजिंग यात्रा स्थगित की (फोटो- एपी)

अमेरिका के ऊपर एक चीनी गुब्बारा दिखने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह निर्णय चीन के इस दावे के बावजूद आया कि गुब्बारा एक मौसम अनुसंधान उपग्रह है जो दिशा भटक गया। अमेरिका ने इसे निगरानी उपग्रह बताया है।

अमेरिका का बड़ा फैसला

अमेरिका का यह निर्णय ऐसे समय आया जब कुछ घंटे बाद ब्लिंकन वाशिंगटन से बीजिंग रवाना होने वाले थे। इसके साथ ही पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-चीन संबंधों को एक और झटका लगा है। अधिकारियों ने कहा कि ब्लिंकन और राष्ट्रपति जो. बाइडन ने निर्धारित किया कि इस समय यात्रा पर न जाना ही ठीक है।

End Of Feed