US Debt Limit: अमेरिकी सीनेट में कर्ज सीमा बढ़ाने संबंधी बिल पास, 'राहत की सांस ले सकता है अमेरिका'

US Debt Limit: अमेरिकी सीनेट ने देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए कर्ज सीमा बढ़ाने संबंधी बिल पास कर दिया। अब इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया है।

US Debt Limit bill,  US senate, Joe biden, US debt ceiling bill

अमेरिकी सीनेट में ऋण सीमा बिल पास

तस्वीर साभार : भाषा

वॉशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए ऋण सीमा (Debt Limit) बढ़ाने संबंधी विधेयक बृहस्पतिवार देर रात पारित किया। इसे अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया है।

बाइडन और प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी के बीच जिस समझौता पैकेज पर सहमति बनी है, उससे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसद दोनों ही पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। द्विदलीय मतदान में 36 के मुकाबले 63 मतों से सीनेट ने विधेयक को पारित किया।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि अमेरिका राहत की सांस ले सकता है। उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो इसलिए यह समझौता किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited