ईरान को अमेरिकी सीनेटर की चेतावनी, इजरायल-हमास जंग का दायरा अगर बढ़ा तो यह आपके आंगन तक पहुंचेगा

Israel-Hamas war : इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि उनके देश को आशंका है कि ईरान की परोक्ष भागीदारी की वजह से इजराइल-हमास युद्ध तेज होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अमेरिकी सैन्य कर्मियों या सशस्त्र बल को निशाना बनाकर कोई कार्रवाई की जाती है तो बाइडन प्रशासन उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

ईरान को अमेरिका ने चेतावनी दी।

Israel-Hamas war : इजरायल-हमास युद्ध को लेकर अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। सीनेटर ने गत सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमलों में ईरान की संलिप्तता का आरोप लगाया है। ग्राहम ने कहा कि युद्ध का दायरा अगर बढ़ता है तो ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव की यात्रा पर आए सीनेटर ने कहा कि 'हम ईरान को बताने के लिए हम यहां आए हैं। आप पर हमारी नजर बनी हुई है। इस जंग का दायरा अगर बढ़ता है तो यह आपके आंगन तक पहुंचने जा रहा है।' उन्होंने कहा कि 'यह सोचना कि इजरायल पर हमास का हमला बिना ईरान की संलिप्तता के हुआ, हास्यास्पद है।'

संबंधित खबरें

ब्लिंकन ने भी दी चेतावनी

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि उनके देश को आशंका है कि ईरान की परोक्ष भागीदारी की वजह से इजराइल-हमास युद्ध तेज होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अमेरिकी सैन्य कर्मियों या सशस्त्र बल को निशाना बनाकर कोई कार्रवाई की जाती है तो बाइडन प्रशासन उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

संबंधित खबरें

'हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते'

संबंधित खबरें
End Of Feed