हमास के साथ जंग में इजराइल को हथियार सप्लाई करने में जुटा अमेरिका, हथियारों से लदा 45वां मालवाहक विमान उतरा

इजरायल में 45वां मालवाहक विमान उतरा। देश में हथियारों की आपूति जारी है। कथित तौर पर शिपमेंट में सैन्य आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और सैन्य एम्बुलेंस शामिल थे। गुरुवार को एक अन्य शिपमेंट ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) को बख्तरबंद वाहन भी पहुंचाए गए थे।

अमेरिका ने भेजा इजराइल को हथियार

राष्ट्रपति जो बाइडेन की तेल अवीव की युद्धकालीन यात्रा के बाद से अमेरिका ने इजरायल में हथियार और गोला-बारूद डालना तेज कर दिया है और युद्धग्रस्त देश तक पहुंचने के लिए हथियारों से भरे 45 मालवाहक विमान भेजे हैं। हमास में शामिल होने वाले किसी भी अन्य आतंकवादी संगठन को रोकने के लिए नवीनतम विमानवाहक पोत अपनी सामान्य स्थिति से हटकर इजरायल में स्टैंडबाय पर हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ही घुसकर आतंकियों को मार रहा है कोई, अब लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक दाऊद मलिक की हुई हत्या

संबंधित खबरें

45वां मालवाहक विमान

इजरायल में 45वां मालवाहक विमान उतरा। देश में हथियारों की आपूति जारी है। कथित तौर पर शिपमेंट में सैन्य आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और सैन्य एम्बुलेंस शामिल थे। गुरुवार को एक अन्य शिपमेंट ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) को बख्तरबंद वाहन भी पहुंचाए गए थे। अंदरूनी सूत्र ने कहा कि इजरायली रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि 45वां मालवाहक विमान इजरायल पहुंच चुका है, क्योंकि देश में हथियार और सैन्य वाहनों का आना जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed