US Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, दहला टेक्सास, 5 लोगों की मौत

US Shooting: ​अमेरिका के कई शहरों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है। जिसमें दर्जनों लोग मारे जा चुका है। अमेरिका में बंदूक रखने के लिए कोई लाइसेंस का नियम नहीं है। यहां ज्यादातर लोगों के पास राइफल है। जिसकी वजह से ऐसी घटना अमेरिका में आम है। कई बार बंदूक नीति में सुधार की बात कही जाती रही है, लेकिन आजतक सुधार नहीं हो पाया है।

us firing, Texas firing

अमेरिका में गोलीबारी

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

US Shooting: अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है। अमेरिका के टेक्सास शहर में हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास में एक शख्स राइफल लेकर निकला और अपने पड़ोसियों को गोली मारना शुरू कर दिया।

पुलिस ने क्या कहा

इस हमले में घर के अंदर एक 8 वर्षीय बच्चे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग कैपर्स ने कहा कि ह्यूस्टन से करीब 45 मील (72 किलोमीटर) उत्तर में क्लीवलैंड शहर में रात भर हुई गोलीबारी के बाद से अधिकारी 39 वर्षीय संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध, जिसकी वह पहचान नहीं कर सके, ने शूटिंग में एआर-स्टाइल राइफल का इस्तेमाल किया है।

घर में थे 10 लोग

शेरिफ ग्रेग कैपर्स ने कहा कि घर में 10 लोग थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। उनके नाम जारी नहीं किए गए थे। केपर्स ने कहा कि पीड़ितों की उम्र 8 से 40 साल के बीच थी। कैपर्स के अनुसार, अधिकारी पहले भी संदिग्ध के घर जा चुके हैं।

कई बार हो चुकी है ऐसी घटना

अमेरिका के कई शहरों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है। जिसमें दर्जनों लोग मारे जा चुका है। अमेरिका में बंदूक रखने के लिए कोई लाइसेंस का नियम नहीं है। यहां ज्यादातर लोगों के पास राइफल है। जिसकी वजह से ऐसी घटना अमेरिका में आम है। कई बार बंदूक नीति में सुधार की बात कही जाती रही है, लेकिन आजतक सुधार नहीं हो पाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited