मणिपुर पर पीएम मोदी के समर्थन में उतरीं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, कहा- मुझे पूरा भरोसा है
Mary Millben Backs PM Modi: मणिपुर मुद्दे पर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि 'सच्चाई यह है कि भारत को अपने नेता पर भरोसा है. मणिपुर की माताओं, बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा.' उन्होंने आगे लिखा कि पीएम मोदी आपकी आजादी के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी का समर्थन किया।
Manipur News: अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने मणिपुर के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वो (पीएम मोदी) भारत के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। अमेरिकी सिंगर का ये बयान भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में संसद में पीएम मोदी के संबोधन के बाद आया है। मैरी मिलबेन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि भारत को अपने नेता पर भरोसा है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि मिलबेन ने क्या-क्या लिखा।
'लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे पीएम मोदी'
अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी के पैर छूकर पूरे भारत का दिल जीतने वाली अमेरिकी सिंगर ने सोशल मीडिया पर कहा कि मोदी हमेशा लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। अपने ट्विटर हैंडल पर यूएस सिंगर ने लिखा कि 'भारत को अपने नेता पर भरोसा है। मणिपुर, भारत की माताओं, बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा। और पीएम मोदी हमेशा आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे।'
अमेरिकी सिंगर को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है
मिलबेन ने अपने पोस्ट में कहा, 'बेईमान पत्रकारिता झूठी कहानियों को दिखाएगी। विपक्षी आवाजें बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से चिल्लाएंगी। लेकिन सच्चाई, सच्चाई हमेशा लोगों के हित में होगी।' मिलबेन ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है और वह उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'सच्चाई यह है कि जो पार्टी भारत की सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है, बच्चों को अपने देश का राष्ट्रगान गाने के अधिकार से वंचित करती है, और विदेश में अपने ही देश को अपमानित करती है, यह नेतृत्व नहीं है, यह सिद्धांतहीनता है।
पीएम मोदी ने दिया मणिपुर की महिलाओं को भरोसा
मैरी मिलबेन ने जून में अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान गाया, जहां पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था। बता दें, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कड़ी से कड़ी सजा का आश्वासन भी दिया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हैं और वे अक्षम्य हैं।'
मणिपुर में क्या हो रहा है?
भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते 3 मई, 2023 को जातीय हिंसा भड़क गया। अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के बाद राज्य में कुकी और मेतई समुदायों के बीच हिंसक कई झड़प हुई। हिंसा में करीब 200 लोग मारे गए हैं। मणिपुर हिंसा में महिलाओं के साथ अमानवीय अपराधों को अंजाम दिया गया। एक दिल दहला देने वाले वीडियो में ये देखा गया कि दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया। हिंसा के करीब दो महीने बाद ये वायरल हुआ। मणिपुर को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की एन बीरेन सिंह की सरकार पर हमलावर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited