होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अमेरिका में पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज, जानिए मेनू में क्या है?

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिका के प्रथम लेडी जिल बाइडेन राजकीय रात्रिभोज देने जा रही है। उन्होंने इससे पहले एक झलक पेश की। यहा जानिए पीएम मोदी को परोसे जाने वाले व्यंजनों में क्या-क्या है।

US State Dinner for PM Narendra ModiUS State Dinner for PM Narendra ModiUS State Dinner for PM Narendra Modi

अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राजकीय भोज (तस्वीर-AP)

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। उनके सम्मान में बाइडेन सरकार राजकीय भोज देने जा रहे हैं। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए गुरुवार को होने वाले आगामी राजकीय रात्रिभोज की एक झलक पेश की। कार्यक्रम से एक दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेनू में प्रधानमंत्री मोदी के स्वाद के अनुसार तैयार किए गए लजीज व्यंजनों के अलावा मिलेट्स व्यंजन भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के लिए आयोजित किए जाने वाले स्टेट डिनर से पहले व्हाइट हाउस में एक मीडिया प्रीव्यू में परोसे जाने वाले व्यंजन प्रदर्शित किए गए। मेनू में अन्य व्यंजनों के अलावा मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद शामिल किए गए हैं। राष्ट्रपति और प्रथम महिला 400 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में राजकीय रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे।

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित किए जाने वाले राजकीय रात्रिभोज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल रात मेहमान साउथ लॉन के दूसरी तरफ एक पवेलियन में जाएंगे, जहां हर टेबल पर भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के फूलों से सजा हुआ होगा।

पीएम मोदी के लिए आयोजित यूएस स्टेट डिनर के मेन्यू में शामिल व्यंजन

End Of Feed