खुशखबरी! ट्रंप ने भारत से निभाई 'दोस्ती', अतिरिक्त 26 फीसद टैरिफ पर लगाया ब्रेक

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कदम पीछे खींचते हुए जवाबी टैरिफ पर 90 दिनों का ब्रेक लगाया है। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेशानुसार, अमेरिका ने इस साल 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए भारत पर अतिरिक्त टैरिफ को स्थगित करने का ऐलान किया है।

PM Modi Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (दाएं)

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कदम पीछे खींचते हुए जवाबी टैरिफ पर 90 दिनों का ब्रेक लगाया है। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेशानुसार, अमेरिका ने इस साल 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए भारत पर अतिरिक्त टैरिफ को स्थगित करने का ऐलान किया है।

ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका को माल निर्यात करने वाले लगभग 60 देशों पर सार्वभौमिक शुल्क और भारत जैसे देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जिससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में झींगा से लेकर स्टील तक के उत्पादों की बिक्री पर संभावित रूस से असर पड़ सकता है।

ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ का उद्देश्य व्यापार घाटे को कम करना और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना था। हालांकि, अतिरिक्त टैरिफ, जिसे जवाबी टैरिफ भी कहा जा रहा है, की वजह से ट्रंप खुद अपने देश में ही घिर गए और उनकी चौतरफा आलोचना होने लगी।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने पीछे खींचे कदम, 90 दिनों के लिए टैरिफ रोका...लेकिन चीन पर रहम नहीं, लगाया 125 फीसदी टैक्स

ट्रंप ने PM मोदी को बताया था अच्छा दोस्त

भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाते हुए ट्रंप ने कहा था कि भारत बहुत, बहुत ज्यादा सख्त है। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा- आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। आपको समझना होगा, हमने उनसे सालों-साल और दशकों तक कुछ भी शुल्क नहीं लिया, और यह केवल सात साल पहले की बात है, जब मैं सत्ता में आया, तब हमने चीन के साथ इसकी शुरुआत की।''

भारत पर लगाया अतिरिक्त टैरिफ

अमेरिका ने भारत पर 26 फीसद का अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जबकि पाकिस्तान पर 29, बांग्लादेश पर 37, श्रीलंका पर 44 फीसद टैरिफ लगाया। फिलहाल अतिरिक्त टैरिफ पर अमेरिका ने 90 दिनों का ब्रेक लगाया है। हालांकि, हांगकांग और मकाऊ सहित चीन जैसे देशों पर टैरिफ लागू रहेगा और उन्हें किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी।

यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ; जानिए किन देशों पर कितना लगा शुल्क?

टैरिफ वॉर में उलझे US और चीन

ट्रंप और जिनपिंग के बीच टैरिफ वॉर चल रहा है। दोनों एक-दूसरे पर एक के बाद एक नए-नए टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं। चीन के 84 फीसद टैरिफ के जवाब में अमेरिका ने 125 फीसद टैरिफ लगा दिया। इस बीच, अमेरिका ने जवाबी टैरिफ से देशों को 90 दिन की छूट भी दे दी, लेकिन चीन के साथ कोई रियायत नहीं बरती गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited