'जवाबी टैरिफ' पर रोक के बीच भारत आ रहे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस; PM मोदी से करेंगे मुलाकात
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बकौल रिपोर्ट, जेडी वेंस और उनकी पत्नी 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बकौल रिपोर्ट, जेडी वेंस और उनकी पत्नी 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे।
जेडी वेंस की भारत यात्रा ऐसे मौके पर हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए जवाबी टैरिफ पर 90 दिनों का ब्रेक लगा है। ट्रंप ने हाल ही में जवाबी टैरिफ का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में जवाबी टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया, लेकिन चीन को किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी। इस नीति से बड़े पैमाने पर व्यापार में व्यवधान और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका पैदा हुई।
परिवार संग भारत आने की उम्मीद
वेंस दंपति के अपने तीन बच्चों (इवान, विवेक और मीराबेल) को भारत लाने की उम्मीद है तथा परिवार दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा। अमेरिकी दूतावास द्वारा दिल्ली में जारी एक बयान में उनके कार्यालय ने कहा, "उपराष्ट्रपति प्रत्येक देश के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।"
यह भी पढ़ें: इजरायलियों की NO ENTRY... अब इस मुस्लिम बहुल देश ने लगाया प्रतिबंध
PM मोदी से मिलेंगे जेडी वेंस
इसमें कहा गया है कि भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भी अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

पाकिस्तान में फिर BLA का बड़ा हमला, चेक प्वाइंट पर गोलियों की बौछार; मारे गए चार पाक सैनिक

पाक विदेश मंत्री इसहाक डार जाएंगे चीन, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी रहेंगे मौजूद, अब क्या खिचड़ी पका रहा ड्रैगन?

लश्कर आतंकी रजाउल्लाह निजामनी सिंध में ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निपटा दिया, भारत में तीन हमलों में था शामिल- रिपोर्ट

IMF ने पाकिस्तान को राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने से पहले लगाईं 11 नई शर्तें, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेताया

भारत की 'कूटनीतिक' पहुंच से पाकिस्तान के उड़े होश! वैश्विक मंच पर भेजेगा अपना 'शांति' प्रतिनिधिमंडल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited