US Presidential Election: कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्होंने इस पर खुशी जताई है। बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद तय था कि कमला हैरिस ही डेमोक्रेटिक की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी।

कमला हैरिस/फाइल फोटो।

US Presidential Election: भारतीय-अफ्रीकी मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। बता दें कि कमला हैरिस अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सामना करेंगे।

कमला हैरिस ने जताई खुशी

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने पर उन्होंने खुशी जताई। उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर गौरवान्वित हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान लोगों को एकजुट करने और देश प्रेम दिखाने का है।

End Of Feed