भारत की 'सख्ती' आ गई काम, अमेरिकी दूतावास ने एक लाख वीजा आवेदन स्वीकार किया

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सितंबर में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ वीजा में देरी का मुद्दा उठाया था। इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने इस फैसले की जानकारी दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका भारतीय को वीजा देने में देरी नहीं करेगा, जैसा कि पहले कर रहा था।

अमेरिकी दूतावास ने वीजा आवेदनों को स्वीकारा

भारत के विरोध जताने के बाद अमेरिकी दूतावास अब हरकत में आता दिख रहा है। अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी है कि उसने एक लाख वीजा आवेदनों को स्वीकार कर लिया है। पहले आरोप था कि अमेरिका आवेदन को स्वीकारने में काफी समय ले रहा है।

ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि उसने एच और एल वर्क वीजा श्रेणियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 100,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट को स्वीकार कर लिया है।

End Of Feed