आखिर इजराइल ने गाजा में ऐसा क्या कर दिया कि दोस्त अमेरिका भड़क उठा, दे डाली सैन्य सहायता पर प्रतिबंध की चेतावनी

गाजा में पिछले एक साल से इजराइल बमबारी कर रहा है। जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या भी काफी है। इसके साथ ही गाजा में मानवीय सहायता भी सही से नहीं पहुंच रही है।

गाजा पर पिछले कई महीनों से बमबारी कर है इजराइल

मुख्य बातें
  • अमेरिका ने दोस्त इजराइल को चेताया
  • अमेरिका ने गाजा मामले पर इजराइल को घेरा
  • इजराइल को सुधरने के लिए मिला 30 दिन का समय
गाजा में इजराइल ने ऐसा क्या कर दिया है कि अब अमेरिका भी भड़क उठा है। अमेरिका इजराइल का सबसे खास दोस्त माना जाता है, लेकिन गाजा को लेकर अब अमेरिका ने इजराइल को सीधी चेतावनी दे डाली है। अमेरिका इजराइल के कदम से इतना खफा है कि उसने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल नहीं सुधरा तो वो इजराइल को सैन्य सहायता देना बंद कर देगा।

अमेरिका ने इजराइल को दी चेतावनी

बाइडन प्रशासन ने इजरायल को चेतावनी दी है कि उसे अगले 30 दिनों के भीतर गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ानी होगी, अन्यथा उसे अमेरिकी हथियारों की सहायता खोने का जोखिम हो सकता है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को लिखे पत्र में अपने इजरायली समकक्षों को चेतावनी दी कि बदलाव होने चाहिए। यह पत्र उत्तरी गाजा में बिगड़ते हालात और मध्य गाजा में एक अस्पताल के टेंट साइट पर इजरायली हवाई हमले के बीच भेजा गया था, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और अन्य जल गए। पत्र में मानवीय सहायता और हथियारों के हस्तांतरण के प्रति अमेरिकी नीति को फिर से बताया गया है।
End Of Feed