अमेरिका, इजराइल के साथ लेकिन शर्तों के साथ? बोले बाइडन- ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं

बाइडन के इस बयान से पहले अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिया है कि उसने इजराइल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते।

मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

मुख्य बातें
  • इजराइल के साथ अमेरिका
  • परमाणु ठिकाने पर हमले से दूरी
  • ईरान पर नए प्रतिबंध की तैयारी में अमेरिका
ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐसी बात कह दी है, जिससे इजराइल को झटका लग सकता है और ईरान खुश हो सकता है। दरअसल अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर इजराइल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोलेगा तो वो उसका साथ नहीं देगा।

अमेरिका ने पहले किया था पूरी तरह से समर्थन का वादा

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिका इजराइल का ‘‘पूरी तरह से समर्थन’’ कर रहा है और वह उचित प्रतिक्रिया को लेकर सहयोगियों के साथ ‘‘सक्रिय चर्चा’’ कर रहा है। बाइडन ने ईरान के मिसाइल हमले को नाकाम करने के लिए अमेरिका तथा इजराइल की सेनाओं की भी प्रशंसा की। बाइडन ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों के साथ एक बैठक की शुरुआत में मंगलवार को कहा, ‘‘भूल में न रहें, अमेरिका पूरी, पूरी तरह इजराइल के साथ है।’’
End Of Feed