और भड़कने वाली है जंग! इजराइल को अमेरिका बनाएगा अभेद्य किला, देगा एंटी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली; तैनात करेगा अपना सैनिक

अमेरिका इजराइल को अपना सबसे बेहतरीन मिसाइल रोधी प्रणाली देने जा रहा है। इस मिसाइल रोधी प्रणाली के सही प्रयोग के लिए अमेरिका पहले ही इजराइल के सैनिकों को ट्रेनिंग दे चुका है।

इजराइल को मिसाइल डिफेंस सिस्टम और सैनिक देगा अमेरिका

मुख्य बातें
  • इजराइल को अमेरिका देगा एंटी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली
  • ईरान के मिसाइलों से इजराइल को बचाएगा अमेरिका
  • ईरान ने अमेरिका को जंग से दूर रहने की दी चेतावनी

इजराइल और ईरान के बीच जंग और भड़कने वाली है। ईरान, अमेरिका को सीधे चेतावनी देते रहा है कि वो इस जंग से दूर रहे, लेकिन अमेरिका अपने दोस्त इजराइल के लिए हर जोखिम लेने को तैयार दिख रहा है। यही कारण है कि अमेरिका अब इरान की सीमा की तरफ इजराइल को अभेद्य किला बनाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका इजराइल को बड़ी सैन्य सहायता देने जा रहा है।

इजराइल को क्या-क्या देगा अमेरिका

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने रविवार को कहा कि वह इजराइल को एक एंटी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) और सैनिक भेजेगा। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर थाड तोपखाने की तैनाती को मंजूरी दी है। राइडर ने कहा कि यह वायु रक्षा प्रणाली अप्रैल और अक्टूबर में इजराइल पर किये गए ईरान के मिसाइल हमलों के बाद, इजराइल की हवाई रक्षा को मजबूत करने में मदद करेगी। राइडर ने अपने बयान में कहा कि यह तैनाती “इजराइल की रक्षा के लिए तथा ईरान द्वारा किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से इजराइल में अमेरिकियों की रक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”

End Of Feed