ट्रंप बोले, अमेरिका कर लेगा गाजा पर कब्जा, नेतन्याहू से हमास को खत्म करने पर हुई चर्चा
दोनों नेताओं ने अपनी बंद कमरे की बैठक में इस बात पर चर्चा की कि कैसे हमास को खत्म किया जा सकता है और किस तरह अशांत क्षेत्र में शांति बहाल की जा सकती है

ट्रंप-नेतन्याहू मुलाकात
Donald Trump- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा। एपी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा, और हम यहां काम भी करेंगे। हम इसके मालिक होंगे और यहां पर मौजूद सभी खतरनाक बिना विस्फोट वाले बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने का काम करेंगे।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने ये बात कही।
हमास को खत्म करने पर चर्चा की
मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नष्ट हुई इमारतों को साफ करने के बाद क्षेत्र का आर्थिक रूप से विकास करेगा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अपनी बंद कमरे की बैठक में इस बात पर चर्चा की कि कैसे हमास को खत्म किया जा सकता है और अशांत क्षेत्र में शांति बहाल की जा सकती है।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत करते हुए ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन की आलोचना करते हुए कहा कि अक्षमता प्रदर्शित करने के अलावा मध्य पूर्व में चार साल तक किसी ने कुछ नहीं किया। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि मिस्र और जॉर्डन गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को लेंगे, युद्धग्रस्त क्षेत्र से लोगों को स्वीकार करने पर उनकी कथित आपत्ति को खारिज कर दिया। ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, वे कहते हैं कि वे स्वीकार नहीं करेंगे, मैं कहता हूं कि वे स्वीकार करेंगे। सत्ता में लौटने के बाद व्हाइट हाउस में किसी विदेशी नेता के साथ ट्रंप की पहली बैठक थी।
ट्रंप ने दिया स्वतंत्र फिलिस्तीन का सुझाव
मंगलवार को ट्रंप ने सुझाव दिया कि वह दशकों से चले आ रहे इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष के व्यापक दो-राज्य समाधान के हिस्से के रूप में एक स्वतंत्र फिलिस्तीन पर पुनर्विचार कर सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अभी भी उस योजना के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जो उन्होंने 2020 में रखी थी, जिसमें फिलिस्तीनी राज्य की बात कही गई थी, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, समय के साथ बहुत सारी योजनाएं बदल जाती हैं।
ट्रंप ने कहा, मेरे जाने और अब वापस आने के बाद से बहुत सारी चीजें खत्म हुई हैं। अब हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं जो अलग है कुछ मायनों में बेहतर और कुछ मायनों में बदतर। लेकिन हमारे सामने एक बहुत ही जटिल और कठिन स्थिति है जिसे हम हल कर लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'मॉस्को हमारा करीबी और परखा हुआ दोस्त', सर्वदलीय शिष्टमंडल का रूस और जापान दौरा संपन्न; PAK की खोली नापाक पोल

अफगानिस्तान के बाद अब पाकिस्तान की डोली धरती, जानें कितनी तीव्रता का आया भूकंप

क्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे युनुस? आपात बैठक के बाद योजना सलाहकार ने दिया यह जवाब

क्या बांग्लादेश में होने वाला है कुछ बड़ा? युनुस ने बुलाई अंतरिम कैबिनेट की आपात बैठक

'कभी न भूलें, कभी माफ न करें...' भारत ने जापान को पाक सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख बताया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited