महिला को बिस्किट खाने का हुआ मन और जीत गई 6 करोड़...किस्मत का खेल

अमेरिका में पहले भी ऐसे किस्मत के खेल सामने आते रहे हैं, जब अचानक से लॉटरी ने किसी को अमीर बना दिया हो। भारत में भी कुछ लोगों की किस्मत इस तरह से खुल चुकी है। कहीं ऑटो ड्राइवर तो कभी किसी और गरीब लॉटरी से लखपति और करोड़पति बन चुका है।

बिस्किट खाने के लिए निकली और जीत गई 6 करोड़

कभी-कभी किस्मत का खेल इस तरह से पलटता है कि आदमी सीधे फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है। मिनटों में करोड़पति और मिनटों में ही खाकपति बन जाता है। अमेरिका की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। महिला बिस्किट खरीदने गई थी और करोड़पति बनकर लौटी।

कहां का है मामला

यह घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है। यहां विल्‍सन में रहने वाली महिला को बिस्किट खाने का मन हुआ। इसी को खरीदने के लिए वो एक मार्ट चली गई। जहां उसकी नजर लॉटरी की टिकट पर गई। बिस्किट खरीदने के साथ-साथ उसने एक लॉटरी की टिकट खरीद लिया।

End Of Feed