America के मिनेसोटा में एक कार में लगी भीषण आग, लोगों ने अपनी जान खतरे में डालकर बचाई ड्राइवर की जान; देखें Video
अमेरिका के मिनेसोटा में कार में लगी भीषण आग। लोगों ने बचाई 71 वर्षीय ड्राइवर की जान
अमेरिका के मिनेसोटा में जलती हुई कार से लोगों ने एक 71 वर्षीय व्यक्ति को बचाया।
USA: अमेरिका के मिनेसोटा में एक राजमार्ग पर जलती हुई कार से खड़े लोगों ने एक 71 वर्षीय व्यक्ति को बचाया। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों की बहादुरी का एक कारनामा इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, लोगों के एक समूह को जलती हुई कार की ओर भागते हुए और अंदर फंसे एक ड्राइवर को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए कैद किया गया है। एक्स यूजर कॉलिन रग्ग ने घटना के विवरण के साथ एक वीडियो साझा किया। कॉलिन ने कहा कि लोगों के एक समूह ने मिनेसोटा में I-94 राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक ड्राइवर को उसकी जलती हुई कार से बचाया।
एक्स यूजर कॉलिन रग्ग ने कहा कि ड्राइवर जलते हुए वाहन में फंस गया था और बाहर नहीं निकल पा रहा था। जिस समूह ने उसे बाहर निकाला, उसने कहा कि आग की तेज लपटों से उनके चेहरे पर चोट लग रही थी क्योंकि कार का दरवाजा गार्ड रेल द्वारा अवरुद्ध हो रहा था। इस बीच मिनेसोटा राज्य गश्ती दल ने ड्राइवर की पहचान 71 वर्षीय सैमुअल ओरबोविच के रूप में की है। वहीं शेयर किया गया वीडियो करीब 15.9 मिलियन बार देखा गया है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है।
राज्य की पुलिस ने कहा कि वो लोगों के आभारी है कि वे सभी लोग मदद करने के लिए रुके और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस प्रकार की घटनाएं कहीं भी और किसी भी समय हो सकती हैं इसीलिए मोटर चालकों को हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है। मिनेसोटा राज्य गश्ती लेफ्टिनेंट जिल फ्रैंकफर्थ ने एक बयान में लोगों को बताया कि जिन लोगों ने इस मोटर चालक को जलती हुई कार से बाहर निकाला, उनके कार्य पूरे मिनेसोटा में एक-दूसरे का ख्याल रखने वाले लोगों के महत्व और इच्छा को दर्शाते हैं। अधिकारी ने कहा कि हम आभारी हैं कि हर कोई सुरक्षित रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
रूस ने यूक्रेन पर दागी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पुतिन ने पहले ही दी थी चेतावनी
गुयाना यात्रा के दौरान 'राम भजन' में मग्न हुए PM मोदी, मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल
इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री की की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
पाकिस्तान के लोअर कुर्रम में आतंकी हमला, 50 लोग की मौत; कई घायल
ICBM Missiles: यूक्रेन पर रूस ने गिराईं बेहद खतरनाक ICBM मिसाइलें, क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited