USA: अमेरिका ने भारत को दी 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कही ये बात

भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। अमेरिका ने इस अवसर पर भारत को बधाई दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को बधाई देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर भी प्रकाश डाला।

Antony Blinken

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं

Independence Day 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के लोगों को उनके देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी और लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के साझा मूल्यों पर आधारित दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर प्रकाश डाला। ब्लिंकन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से, मैं भारत के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि वे 15 अगस्त को अपने देश की स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दिन पर, हम भारतीय लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास और अमेरिका-भारतीय संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाते हैं। बयान में कहा गया कि हमारी व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहरे संबंधों पर आधारित है और लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।

इसके अलावा, ब्लिंकन ने भारत, अमेरिका और दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाने वालों को स्वतंत्रता दिवस की

शुभकामनाएं दीं और जलवायु, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी पर प्रकाश डाला।

अमेरिका-भारत सहयोग तेजी से बढ़ रहा- ब्लिंकन

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका-भारत सहयोग तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखते हैं। जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा से लेकर रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों तक, अमेरिका-भारतीय द्विपक्षीय सहयोग पहले से कहीं अधिक व्यापक और मजबूत है। मैं भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारतीय प्रवासियों के माध्यम से दुनिया भर में आज स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में जो हुआ, वो चिंताजनक, हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो...', अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर लाल किला से क्या बोले PM मोदी

इससे पहले दिन में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। उन्होंने आगे उम्मीद जताई कि यह अवसर दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को और मजबूत करेगा। नेपाल के प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई! उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे देशों के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन को और मजबूत करे। नेपाल-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैसे ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव ने लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में कार्यक्रम स्थल पर फूलों की पंखुड़ियां बरसा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited