US Elections : उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में महिला मार्च, राष्ट्रपति चुनाव में होगी डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर

United States Presidential Elections: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए रैली करने के लिए वाशिंगटन डीसी में कई महिला मार्च प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। इस दौरान एक महिला ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि जो कोई भी ट्रंप को वोट दे रहा है, वह एक फासीवादी को वोट दे रहा है, जो हमारे लोकतंत्र को नष्ट नहीं तो बदलने का इरादा रखता है।

US Elections

हैरिस के समर्थन में महिला मार्च

US Elections: आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए रैली करने के लिए वाशिंगटन डीसी में कई महिला मार्च प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। सैकड़ों लोगों ने हैरिस के समर्थन में वाशिंगटन में फ्रीडम प्लाजा से व्हाइट हाउस की ओर और पूरे देश में मार्च किया। एएनआई से बात करते हुए, समर्थकों ने हैरिस का समर्थन करने के अपने कारण साझा किए, जिसमें महिलाओं के अधिकारों, मानवाधिकारों और लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का हवाला दिया गया।

एक महिला ने कहा कि मैं न्यूयॉर्क के महान शहर से हूं। मैं 70 साल की हूं और मैंने 1972 में मतदान करना शुरू किया था। मैंने 2016 में हिलेरी (राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन) के लिए मार्च किया और मैं 2024 में कमला के लिए मार्च कर रही हूं। उन्होंने कहा कि हम कमला को वोट देते हैं क्योंकि हम ट्रम्प को नहीं चाहते हैं और इसके अलावा, हमें एक महिला नेता की आवश्यकता है क्योंकि जब महिलाएं अच्छा करती हैं, तो हर कोई अच्छा करता है क्योंकि हम परवाह करते हैं... हमें कमला की जरूरत है, हमें उनके दिमाग की जरूरत है, हमें उनकी उग्रता की जरूरत है...।

ट्रंप के लिए वोट करना फासीवाद के लिए वोट करना है- महिला प्रदर्शनकारी

मैरीलैंड की एक अन्य महिला डार्सी ने आगामी चुनाव में हर वोट की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट करना फासीवाद के लिए वोट करना है। उन्होंने कहा कि मैं इस रैली में इसलिए आई हूं क्योंकि इस चुनाव के लिए हर वोट बेहद जरूरी है। मैंने कमला हैरिस के लिए पहले ही वोट दे दिया था। मेरा मानना है कि जो कोई भी ट्रंप को वोट दे रहा है, वह एक फासीवादी को वोट दे रहा है, जो हमारे लोकतंत्र को नष्ट नहीं तो बदलने का इरादा रखता है। मैं महिलाओं के अधिकारों, सभी के अधिकारों, रंग-बिरंगी महिलाओं और रंग-बिरंगे पुरुषों की रक्षा करने में विश्वास करती हूं, और मैं नहीं चाहती कि कोई फासीवादी व्हाइट हाउस में तानाशाह बने। मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बहुत बुरा होगा।

ये भी पढ़ें: ईरान को अमेरिका की धमकी, बड़ी संख्या में करेगा लड़ाकू विमान तैनात; B-52 बॉम्बर को भेजने का दिया आदेश

एरिज़ोना के स्विंग स्टेट से ताल्लुक रखने वाली एक अन्य महिला ने कहा कि मैं आज यहां कमला हैरिस का समर्थन कर रही हूं। वह जिन चीज़ों के लिए खड़ी हैं, उनमें से कई चीज़ें मुझे पसंद हैं। मैं फिलीपींस से आई एक अप्रवासी हूं, इसलिए वह जिन चीज़ों का समर्थन करती हैं, उनमें से कई चीज़ें मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत निजी हैं... उम्मीद है कि इस चुनाव में हम चीज़ों को बदल पाएंगे और पीछे नहीं हटेंगे और मानवाधिकारों को जारी रखेंगे, जिसका यहां हर व्यक्ति हकदार है। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होगा। भले ही हैरिस अमेरिका की पहली भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकती हैं, लेकिन कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि उन्हें 2020 में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना में समुदाय से कम वोट मिलने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited