US के बड़े मीडिया संगठन पर मुकदमा करा Donald Trump ने मांगा मोटा हर्जाना, यह है वजह

दरअसल, राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप समय-समय पर सीएनएन की आलोचना करते रहते थे। इसी तरह उन्होंने कई बड़ी प्रौद्यिगिकी कंपनियों के खिलाफ भी मुकदमा दाखिल किया था, जिनमें उन्हें थोड़ी सफलता मिली थी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने मुल्क के बड़े मीडिया संगठन से मोटा हर्जाना मांगा है। उन्होंने सोमवार (तीन अक्टूबर, 2022) को सीएनएन (CNN) के खिलाफ मुकदमा दायर कराया और कहा कि उन्हें 47 करोड़ 50 लाख डॉलर का हर्जाना दिया जाए।

ट्रंप ने सीएनएन नेटवर्क पर उनके खिलाफ “अपमान व बदनामी का अभियान” चलाने का आरोप लगाया है। फ्लोरिडा के फोर्ट लाउडरडेल में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यह मुकदमा दायर किया गया। मामले पर सीएनएन की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

दरअसल, राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप समय-समय पर सीएनएन की आलोचना करते रहते थे। इसी तरह उन्होंने कई बड़ी प्रौद्यिगिकी कंपनियों के खिलाफ भी मुकदमा दाखिल किया था, जिनमें उन्हें थोड़ी सफलता मिली थी।

End Of Feed