नहीं रहे Matthew Perry: हॉट टब में मिली 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर की लाश, हड़कंप के बाद शुरू हुई जांच
Who was Matthew Perry: पेरी ने फ्रेंड्स (1994-2004 तक 10 सीजन्स चले) में चांडलर बिंग का किरदार निभाया था। वह दुनिया के जाने-पहचाने कलाकारों में से अपने काम की वजह से एक थे।
अमेरिकी-कनाडाई मूल के एक्टर, कॉमेडियन और प्रडूसर मैथ्यू पेरी। (फाइल)
Who was Matthew Perry: अमेरिकी-कनाडाई मूल के एक्टर, कॉमेडियन और प्रडूसर मैथ्यू पेरी नहीं रहे। यूएस टीवी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' से फेम पाने वाले कलाकार 54 बरस के थे। अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित अपने घर पर वह शनिवार दोपहर को हॉट टब में मृत पाए गए। 'एलए टाइम्स' की रिपोर्ट ने यह जानकारी रविवार (29 अक्टूबर, 2023) को अफसरों के हवाले से दी।
लॉ एन्फोर्समेंट से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आलाधिकारी सूचना पर लगभग चार बजे उनके घर पहुंचे, जहां वह बेहोश नजर आ रहे थे। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने फिलहाल मौत का कोई कारण नहीं बताया। न ही किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी का संकेत दिया। लॉस एंजलिस पुलिस विभाग के चोरी और गैर-कानूनी हत्या मामलों से जुड़े जासूस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं।
एक्टर जॉन बेनेट पेरी और सुजैन मैरी लैंगफोर्ड के बेटे पेरी कनाडाई पीएम पियरे ट्रूडो के वनटाइम प्रेस सेक्रेट्री भी रहे थे। पेरी ने फ्रेंड्स (1994-2004 तक 10 सीजन्स चले) में चांडलर बिंग का किरदार निभाया था। वह दुनिया के जाने-पहचाने कलाकारों में से अपने काम की वजह से एक थे।
एक्टिंग की दुनिया में वह बचपन में ही प्रवेश कर गए थे। ये मौके उन्हें "चार्ल्स इन चार्ज" और "बेवेरली हिल्स 90210" में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर मिले। आगे उन्होंने ए नाइट इन दि लाइफ ऑफ जिम्मी रियरडन फिल्म में रिवर फीनिक्स के अपोजिट काम किया था। हालांकि, उन्हें असल बड़ा ब्रेक तब मिला, जब वह फ्रेंड्स में कास्ट किए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'नरसंहार में शामिल', बांग्लादेश से भागने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं शेख हसीना का यूनुस पर बड़ा आरोप
'हसीना ने सब कुछ नष्ट कर दिया', बोले मुहम्मद यूनुस,भारत से शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने का आह्वान किया
'बांग्लादेश में हो सकते हैं कई आतंकी हमले', ब्रिटेन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों से अमेरिका नाराज, मौलिक स्वतंत्रता के सम्मान का किया आह्वान
इजराइल पर बड़े आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम, हवाई हमले में ढेर हुए 3 आतंकवादी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited