नहीं रहे Matthew Perry: हॉट टब में मिली 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर की लाश, हड़कंप के बाद शुरू हुई जांच

Who was Matthew Perry: पेरी ने फ्रेंड्स (1994-2004 तक 10 सीजन्स चले) में चांडलर बिंग का किरदार निभाया था। वह दुनिया के जाने-पहचाने कलाकारों में से अपने काम की वजह से एक थे।

अमेरिकी-कनाडाई मूल के एक्टर, कॉमेडियन और प्रडूसर मैथ्यू पेरी। (फाइल)

Who was Matthew Perry: अमेरिकी-कनाडाई मूल के एक्टर, कॉमेडियन और प्रडूसर मैथ्यू पेरी नहीं रहे। यूएस टीवी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' से फेम पाने वाले कलाकार 54 बरस के थे। अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित अपने घर पर वह शनिवार दोपहर को हॉट टब में मृत पाए गए। 'एलए टाइम्स' की रिपोर्ट ने यह जानकारी रविवार (29 अक्टूबर, 2023) को अफसरों के हवाले से दी।

लॉ एन्फोर्समेंट से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आलाधिकारी सूचना पर लगभग चार बजे उनके घर पहुंचे, जहां वह बेहोश नजर आ रहे थे। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने फिलहाल मौत का कोई कारण नहीं बताया। न ही किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी का संकेत दिया। लॉस एंजलिस पुलिस विभाग के चोरी और गैर-कानूनी हत्या मामलों से जुड़े जासूस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

एक्टर जॉन बेनेट पेरी और सुजैन मैरी लैंगफोर्ड के बेटे पेरी कनाडाई पीएम पियरे ट्रूडो के वनटाइम प्रेस सेक्रेट्री भी रहे थे। पेरी ने फ्रेंड्स (1994-2004 तक 10 सीजन्स चले) में चांडलर बिंग का किरदार निभाया था। वह दुनिया के जाने-पहचाने कलाकारों में से अपने काम की वजह से एक थे।

End Of Feed