USA News: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला मामले में बड़ा खुलासा, FBI ने एक पाकिस्तानी शख्स पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

US News: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हत्या की कोशिश की गई थी। वहीं इस मामले में अब एफबीआइ जांचकर्ताओं का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वर्तमान और पूर्व अमेरिकी सरकारी अधिकारी को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से खतरा होने की आशंका जताने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया।

ईरान से है डोनाल्ड ट्रंप को खतरा

Donald Trump: अमेरिका के न्याय विभाग ने ईरान से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी व्यक्ति पर अमेरिकी धरती पर राजनीतिक हत्याओं को अंजाम देने की साजिश का आरोप लगाया है। सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि एफबीआइ जांचकर्ताओं का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वर्तमान और पूर्व अमेरिकी सरकारी अधिकारी को निशाना बनाने की साजिश रची गई थी।

आसिफ मर्चेंट पर न्यूयार्क संघीय अदालत में हत्या का आरोप लगाया गया। अदालत के दस्तावेज में यह नहीं बताया गया है कि किसकी हत्या की नाकाम साजिश रची गई, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से खतरा होने की आशंका जताने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया। पिछले महीने पेंसिल्वेनिया रैली से पहले ट्रंप को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी। इस रैली में ट्रंप पर हमला किया गया था जिसमें वह घायल हो गए थे। यह गोलीबारी ईरान की धमकी से संबंधित नहीं थी। अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि न्याय विभाग उन लोगों को जवाबदेह ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा जो अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ ईरान की साजिश को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।

End Of Feed