VIDEO: जब बेकाबू कार ने बीच सड़क पर लोगों-गाड़ियों को मारी टक्कर, देखें- भिड़ंत के बाद कैसे निकल आए अंजर-पंजर

Car crash in Brooklyn: पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हुए। घायल हुए लोगों में दो की हालत गंभीर (खबर लिखे जाने तक) बताई गई।

Car crash in Brooklyn: "Speed thrills but Kills." यानी रफ्तार का मजा, पर यह मौत के रूप में सजा भी देती है। ऐसा ही कुछ एक सड़क हादसे के दौरान हुआ, जब बेकाबू होने के बाद तेज रफ्तार कार ने बीच सड़क पर लोगों को कुचला और कुछ अन्य गाड़ियों को बुरी तरह टक्कर मारी। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे का कारण बनने वाली मूल गाड़ी के ही अंजर-पंजर बाहर निकल आए थे।

यह पूरा मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है। वहां के ब्रूकलिन स्थित बेनसनहर्स्ट में एक कार बुरी तरह क्रैश हुई थी, जिसकी चपेट में सड़क पर कई लोग आ गए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हुए। घायल हुए लोगों में दो की हालत गंभीर (खबर लिखे जाने तक) बताई गई।

घटना से जुड़ा हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है। क्लिप में एक तेज रफ्तार सड़क पर दिखी थी, जो बेकाबू होने के बाद रेड लाइट तोड़ते हुए आगे निकल गई थी। इस गाड़ी ने इस दौरान कई सारे वाहनों और कुछ लोगों को टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह एक पोल से भिड़ने के बाद रुकी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited