इस्लामी राष्ट्र की जीत- सीरिया फतह के बाद पहली बार सामने आए अबू मोहम्मद अल-गोलानी, ईरान को घेरा
सीरिया में असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है। विद्रोही गुट ने जीत हासिल करते हुए सत्ता अपने हाथ में ले ली है। असद देश छोड़कर भाग गए हैं।
सीरिया फतह के बाद पहली बार सामने आए अबू मोहम्मद अल-गोलानी
- सीरिया में विद्रोही गुट की जीत
- असद परिवार के शासन का अंत
- सालों से सत्ता में था असद परिवार
सीरिया में फतह के बाद पहली बार विद्रोही गुट का नेतृत्व कर रहे अबू मोहम्मद अल-गोलानी सामने आए और इस फतह को इस्लामी राष्ट्र की जीत बताया। आज ही सीरिया में लंबे समय से शासन कर रहे असल सरकार का शासन खत्म हो गया है और विद्रोही गुट ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति असद देश छोड़ कर भाग चुके हैं, उनके मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Syria Conflict: सीरिया के राष्ट्रपति अल-असद की मौत! दमिश्क से भागते समय प्लेन क्रैश की खबर
‘लालची ईरान का चारागाह’
राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाकों में शनिवार को विद्रोही लड़ाकों के प्रवेश के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने राजधानी की विशाल उमय्यद मस्जिद का दौरा किया। गोलानी ने अपने उपनाम अहमद अल-शरा का उल्लेख करते हुए सैकड़ों लोगों से कहा कि असद ने सीरिया को ‘लालची ईरान का चारागाह’ बना दिया था।
पहले अलकायदा से जुड़े थे अबू मोहम्मद अल-गोलानी
वर्षों पहले अलकायदा से नाता तोड़ने वाला अबू मोहम्मद अल-गोलानी सबसे बड़े विद्रोही गुट का नेता है और वह अब देश के भविष्य की दिशा तय करने के लिए तैयार हैं। अलकायदा से अलग होने के बाद वह बहुलवाद और धार्मिक सहिष्णुता को महत्व देने की बात कहता रहा है।
ईरान के लिए बड़ा झटका
असद के शासन का अंत ईरान और उसके सहयोगियों के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही इजराइल के साथ एक साल से अधिक संघर्ष के कारण कमजोर हो गए हैं। पूरे गृहयुद्ध के दौरान असद का पुरजोर समर्थन करते रहे ईरान ने कहा कि सीरियाई लोगों को विनाशकारी विदेशी हस्तक्षेप के बिना अपने देश का भविष्य तय करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited