हुनरमंद और हसीन भी...पर संसद में बोलते-बोलते सो गई यह रोबोट, जानें- आगे क्या हुआ?

ऐ-डा को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) के वैज्ञानिकों ने बनाया है। वह एक किस्म की रोबोट आर्टिस्ट है, जो कि यूनाइटेड किंगडम (UK) की संसद में न केवल मौजूद रही, बल्कि उसने रचनात्मक उद्योगों को कैसे नई तकनीक बदलेंगी इस सवाल पर जवाब भी दिया।

ऐ-डा को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) के वैज्ञानिकों ने बनाया है। (@LordsCommsCom)

रोबोट्स का इस्तेमाल आमतौर पर मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन, पृथ्वी और अंतरिक्ष में नई चीजें तलाशनें, सर्जरी, हथियार, लैब रिसर्च और मास प्रोडक्शन आदि में किया जाता रहा है, पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई रोबोट संसद में आकर अपनी बात रखे! जी हां, हैरत में पड़ गए न...यह फीमेल रोबोट न केवल हसीन है बल्कि उससे कहीं अधिक हुनरमंदर भी। वह कमाल की पेटिंग्स और पोट्रेट्स बना लेती है। पर हाल ही में जब उसे संसद में बोलने का मौका मिला तो वह सो गई।

यह पूरा मामला ब्रिटेन का है, जहां ऐ-डा (Ai-da) नाम की रोबोट मंगलवार (11 अक्टूबर, 2022) को सदन में पहुंची। कम्युनिकेशन एंड डिजिटल कमेटी के सदस्यों के सामने उसने अपनी बात रखी। हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बोलने वाली पहली रोबोट होने के साथ उसने यह इतिहास अपने नाम कर लिया। ऐ-डा ने इस बात का जिक्र भई किया कि क्या आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की वजह से क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) कहीं खतरे में तो नहीं आ सकती है। हालांकि, इस दौरान वह बोलते-बोलते ही स्लीप मोड में चली गई और सो गई। बाद में उसे रीबूट (फिर से चालू) करना पड़ा।

End Of Feed