Video: चीन में गजब सियासी ड्रामा, जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरन मीटिंग से निकाला गया

Hu Jintao: पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ, जिनके बाद वर्तमान राष्ट्रपति शी जिनपिंग सत्ता पर काबिज हुए, उन्हें शनिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के समापन समारोह के दौरान रहस्यमय तरीके से बाहर निकाल दिया गया।

जिनपिंग के सामने हू जिन्ताओ को जबरन बैठक से किया गया बाहर

China News: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) का एक सप्ताह से जारी महासम्मेलन (Congress) शनिवार को पार्टी की केंद्रीय समिति के चुनाव और राष्ट्रपति शी चिनपिग (Xi Jinping) को और अधिकार देने के लिए अपने संविधान में बदलाव सहित कई प्रस्तावों को पारित करने के साथ ही संपन्न हो गया। चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान जिनपिंग का तानाशाही रवैया भी देखने को मिला जब उनके सामने पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओं (Hu Jintao) को बैठक हॉल से जबरन बाहर कर दिया गया।

वीडियो हुआ वायरल 79 वर्षीय हू जिंताओ बैठक के दौरान शी जिनपिंग के बाईं ओर बैठे थे और बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल के मुख्य सभागार के मंच के ठीक सामने थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि 79 साल के पूर्व राष्‍ट्रपति जिन्ताओ को जबरदस्ती हाथ पकड़कर निकाला जा रहा है। इस दौरान वह कुछ कहते हैं, शायद विरोध जता रहे हैं लेकिन उन्हें सभी के सामने ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया। उनके ठीक आगे शी जिनपिंग बैठे हुए थे।

End Of Feed