Vietnam Storm Yagi: वियतनाम में तूफान यागी ने मचाया कोहराम, मौत का आंकड़ा पहुंचा 197 के पार; 128 लोग लापता

Vietnam Storm Yagi: वियतनाम में यागी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। इसके चलते मरने वालों का आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है। जबकि अभी भी 128 लोग लापता है। बचाव टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए ऑपरेशन चला रहे है।

वियतनाम में तूफान यागी ने मचाया तबाही

Storm Yagi: वियतनाम में तूफान यागी ने भारी तबाही मचाई है। वियतनाम के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ के बाद हजारों लोग छतों पर फंसे रहे और सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते रहे। इस दौरान मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। जबकि 128 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तूफान की वजह से इतनी भारी बारिश हुई है कि दशकों में पहली बार बाढ़ आई है। उफनती और तेज बहती रेड नदी के किनारे वाले हिस्से जलमग्न हो गए हैं। लोगों को नावों में बैठकर अपना घर खाली करना पड़ रहा है।

वियतनाम में सहायता पैकेज की घोषणा

इस बीच वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने आपातकालीन सहायता पैकेज की घोषणा की है। बता दें, तूफान यागी ने उत्तरी वियतनाम के औद्योगिक केंद्रों में भी व्यवधान पैदा किया है, जिसमें कई कारखानों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। लाखों घरों में बिजली गुल है और कई क्षेत्रों का फोन नेटवर्क कट गया है। तूफान यागी के चलते कारखानों की छतें उखड़ गई हैं और भारी बारिश के कारण उत्पादन संयंत्रों में पानी भर जाने के कारण काम ठप हो गया है। वियतनाम मौसम विज्ञान एजेंसी ने बाढ़ और भूस्खलन के जोखिम की भी चेतावनी जारी की है।

End Of Feed