अरबपति महिला कारोबारी को सजा-ए-मौत, वियतनाम के सबसे बड़े फ्राड केस में हुई सजा
Truong My Lan : वैन थिन्ह फट वियतनाम की सबसे अमीर रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है। इसके कारोबार का दायरा काफी बड़ा है। यह कंपनी बड़े-बड़े लग्जरी युक्त आवासीय इमारतें, कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और होटल्स बनाती है।
वियतनाम में महिला कारोबारी को मौत की सजा।
Truong My Lan : वियतनाम में एक महिला अरबपति कारोबारी को मौत की सजा सुनाई गई है। महिला का नाम टुओंग माई लैन है और यह रियल एस्टेट की दिग्गज कारोबारी है। लैन को सजा फ्राड केस में हुई है। इसे देश का सबसे बड़ा जालसाजी का मामला बताया जा रहा है। हो ची मिन्ह सिटी की अदालत ने लैन को मौत की सजा सुनाई है। लैन रियल एस्टेट कंपनी वान थिन्ह फट की चैयरमैन है। 67 साल की लैन को साल 2022 में गिरफ्तार किया गया। इस कारोबारी महिला पर 12 अरब डॉलर की जालसाजी करने का आरोप है। यह रकम वियतनाम के 2022 के कुल जीडीपी का करीब तीन प्रतिशत है।
फर्जी कंपनियां बनाकर रकम निकाली
रिपोर्टों के मुताबिक लैन पर आरोप है कि इसने 2012 और 2022 के बीच सैगोन ज्वाइंट स्टॉक कॉमर्शियल बैंक पर अवैध तरीके से नियंत्रण हासिल किया और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर और छद्म कंपनियां बनाकर रकम निकाली। 2022 से वियतनाम में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में लैन की गिरफ्तारी सबसे बड़ी कार्रवाई है। यहां तक कि भष्ट्राचार के आरोप में घिरे वियतनाम के नेताओं को भी नहीं बख्शा गया है।
यह भी पढ़ें- गाजा में इजरायल का हमला, हमास चीफ के बच्चे मारे गए
काफी बड़ी कंपनी है वैन थिन्ह फट
वैन थिन्ह फट वियतनाम की सबसे अमीर रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है। इसके कारोबार का दायरा काफी बड़ा है। यह कंपनी बड़े-बड़े लग्जरी युक्त आवासीय इमारतें, कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और होटल्स बनाती है। जालसाजी का यह मामला ऐसे समय वियतनाम में उजागर हुआ जब देश विदेशी निवेश लाने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने में लगा हुआ था। खासतौर से वियतनाम खुद को चीन के विकल्प के रूप में पेश कर रहा था।
यह भी पढ़ें-साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा पीएम, मोदी ने दी बधाई
देश में रियल एस्टेट का हाल बुरा
अनुमान है कि साल 2023 में करीब 1,300 प्रॉपर्टी कंपनियों ने वियतनाम के रियल एस्टेट कारोबार से अपने हाथ खींच लिए। इसकी वजह से कारोबार का काफी धक्का पहुंचा। रियल एस्टेट की हालत इतनी खराब है कि बिल्डर्स मकान और फ्लैट बेचने के लिए खरीदारों को उपहार के रूप में गोल्ड का ऑफर दे रहे हैं। बावजूद इसके लोग इमारतों में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हो ची मिन्ह सिटी में सिटी सेंटर की कई संपत्तियां खाली पड़ी हुई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited