बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसा जारी, मेघालय पहुंचे सैकड़ों भारतीय, नेपाली और भूटानी भी शामिल

Bangladesh Violence Updates: छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा भड़कने से कम से कम 18 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।

बांग्लादेश में हिंसा

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण वहां फंसे 300 से अधिक लोग मेघालय पहुंच गए हैं, जिनमें भारतीय, नेपाली और भूटान के नागरिक शामिल हैं। इनमें से अधिकतर छात्र हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य असम की सरकार ने कहा कि वह पड़ोसी देश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश में गुरुवार को सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा भड़कने से कम से कम 18 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।

202 भारतीयों सहित 310 लोग मेघालय पहुंचे

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आज शाम तक बांग्लादेश में हिंसा के कारण फंसे 310 भारतीय, नेपाली और भूटानी नागरिक यहां 'दावकी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट' के जरिए भारत पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि 310 लोगों में से 202 भारतीय हैं, 101 नेपाली और भूटान के सात नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर छात्र हैं। मेघालय सरकार भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए बांग्लादेश उच्चायोग और भूमि पत्तन प्राधिकरण के साथ लगातार संपर्क में है।

छात्रों का विरोध प्रदर्शन

बांग्लादेश में गुरुवार को सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा भड़कने से कम से कम 18 और लोगों की मौत हो गई। साथ ही 2,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।

End Of Feed