होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बांग्लादेश में थम नहीं रही हिंसा, अवामी लीग के नेताओं के घरों पर हो रहे हमले; सामान भी चुराया

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग (Awami League) को एक बार फिर निशाना बनाया गया। जलालाबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी हारुनुर रशीद ने कहा, "रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। हमें पता चला कि गुस्साए छात्रों और आम लोगों ने हमला किया।"

Bangladesh PoliceBangladesh PoliceBangladesh Police

बांग्लादेश पुलिस (फाइल फोटो)

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग (Awami League) को एक बार फिर निशाना बनाया गया। पूर्व मेयर अनवरुज्जमां चौधरी और पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नादेल के घरों पर कथित तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के छात्र दल के बैनर तले भीड़ ने हमला किया और तोड़फोड़ की।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय मीडिया आउटलेट 'यूएनबी' की रिपोर्ट के अनुसार, सिलहट एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सैयद अनिसुर रहमान ने कहा कि छात्रों और आम लोगों के एक उग्र समूह ने नादेल के आवास पर हमला किया, जिससे नुकसान हुआ।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को 70-80 बाइकों पर सवार होकर छात्र दल के सदस्यों का एक समूह जुलूस के रूप में सिलहट शहर के हाउसिंग एस्टेट क्षेत्र में स्थित नादेल के आवास पर पहुंचा। उन्होंने घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरे और लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया।

End Of Feed