डोनाल्ड ट्रंप अगर हार जाएंगे चुनाव, तो क्या अमेरिका में फिर होगी हिंसा? समझिए हर छोटी-बड़ी बात

US Election: क्या अमेरिका में चुनाव के बाद फिर से हिंसा होने की संभावना है? अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो छह जनवरी से भी बदतर हालात हो सकते हैं। राजनीतिक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि इस बार के चुनावी नतीजों के बाद पिछली बार हुई हिंसा की से भी बदतर स्थिति हो सकती है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

Donald Trump vs Kamala Harris: डोनाल्ड ट्रंप अगर 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते हैं तो क्या अमेरिकियों को रक्तपात के लिए तैयार रहना चाहिए? अमेरिकी राजनीति का अध्ययन करने वाले एक राजनीतिक वैज्ञानिक के रूप में, मैं आसानी से कल्पना कर सकता हूं कि नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद छह जनवरी, 2021 को ‘कैपिटल विद्रोह’ की पुनरावृत्ति हो सकती है - या उससे भी बदतर स्थिति हो सकती है।

2020 के चुनाव में नहीं हुई थी हेराफेरी

चार साल पहले, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने के प्रयास में, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों ने इसके परिणामों को उग्र रूप से चुनौती दी थी। 63 मुकदमे दायर करके ट्रंप और उनके सहयोगियों ने नौ राज्यों में मतगणना, चुनाव प्रक्रिया और प्रमाणन मानकों को बदनाम करने या उन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया।

इनमें से कोई भी प्रयास सफल नहीं हुआ। कई मामलों को निराधार बताकर खारिज कर दिया गया - अक्सर ट्रंप द्वारा नियुक्त न्यायाधीशों द्वारा - सुनवाई से पहले ही। सीधे शब्दों में कहें तो, व्यापक धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं है। यहां तक कि ट्रंप द्वारा नियुक्त मतदाता आंकड़ा विशेषज्ञ ने भी निष्कर्ष निकाला है कि 2020 के चुनाव में हेराफेरी नहीं हुई थी।

End Of Feed