इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जल उठा पाकिस्तान! PTI समर्थकों ने पाक सेना के मुख्यालय पर बोला हमला, रेडियो स्टेशन फूंका

इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। वो कई मामलों में जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां से पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल (फोटो- @PTIofficial)

पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद हंगामा मच गया है। इमरान खान की पार्टी के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और बवाल मचा रहा है। कई जगहों पर आगजनी की खबरें हैं। इमरान खान के समर्थकों के निशाने पर इस समय पाकिस्तान की सेना दिख रही है। खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने पाक सेना के मुख्यालय पर भी धावा बोल दिया है।

सेना मुख्यालय पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया। उनके समर्थक लाहौर कैंट में कॉर्प्स कमांडर्स हाउस के घर में घुस गए। इमरान के समर्थक सेना मुख्यालय के बाहर जमा हो गए हैं और परिसर में घुसने से पहले पथराव भी करने की खबर है।यह पहली बार है जब सेना मुख्यालय पर धावा बोला गया है।

End Of Feed