Virginia Shooting: शूटिंग से फिर दहला अमेरिका, वर्जिनिया के वॉलमार्ट में अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत
Virginia Shooting: गोलीबारी की इस घटना पर वर्जिनिया के सीनेटर लूईस लुकास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अपने जिले में गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर मैं पूरी तरह से हिल गया हूं।
वर्जिनिया में गोलीबारी की घटना के बाद लोग डरे हुए हैं।
मुख्य बातें
- अमेरिका में एक बार दिखा गन कल्चर का भयावह रूप, अब वर्जिनिया के स्टोर में फायरिंग
- वॉलमार्ट के स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है
- पुलिस का कहना है कि हमलावर स्टोर का मैनेजर था, बाद में उसने खुद को गोली मार ली
Shooting in Virgina : अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग की घटना सामने आई हुई है। वर्जिनिया के चेसापिएक में वालमार्ट के एक स्टोर में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर मारा गया है। सिटी ऑफ चेसापिएक ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'चेसापिएक पुलिस सैम सर्किल में वालमार्ट के एक स्टोर में गोलीबारी की घटना का पुष्टि करती है। इस गोलीबारी में लोगों की जान गई है। हमलावर भी मारा गया है।'
वर्जिनिया के सीनेटर बोले-गन कल्चर का समाधान निकालेंगे
स्टोर में गोलीबारी की आवाज सुनने पर मौके पर 40 से ज्यादा आपात गाड़ियों को रवाना किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक हमला होने के बाद 911 पर लोगों ने घटना की जानकारी दी। गोलीबारी की इस घटना पर वर्जिनिया के सीनेटर लूईस लुकास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अपने जिले में गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर मैं पूरी तरह से हिल गया हूं। जब तक गन हिंसा का कोई समाधान नहीं निकल जाता तब तक मैं शांति से नहीं बैठूंगा। इस गन कल्चर की वजह से बहुत सारे लोग मारे जा चुके हैं।'
हाल के दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। देश में गन कल्चर की वजह से होने वाली हिंसा को देखते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
स्टोर मैनेजर ने की फायरिंग
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिस युवक ने स्टोर में गोलीबारी की उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह स्टोर मैनेजर था। स्टोरी में अंधाधुंध गोली चलाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली। इस घटना के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट में पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस घटना में 10 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है। गोलीबारी में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। व्यक्ति ने किस इरादे से गोलीबारी की, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
हमलावर अकेला था-पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह घटना स्थानीय समय 22.12 बजे हुई। गोलीबारी के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आई हैं। तस्वीरों में स्टोर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ियों को देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि समझा जाता है कि हमलावर अकेला था और उसी ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, वॉलमार्ट का कहना है कि इस त्रासदपूर्ण घटना के बाद वह सदमे में है और वह कानूनी एजेंसियों का सहयोग कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited