Virginia Shooting: शूटिंग से फिर दहला अमेरिका, वर्जिनिया के वॉलमार्ट में अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत

Virginia Shooting: गोलीबारी की इस घटना पर वर्जिनिया के सीनेटर लूईस लुकास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अपने जिले में गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर मैं पूरी तरह से हिल गया हूं।

वर्जिनिया में गोलीबारी की घटना के बाद लोग डरे हुए हैं।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में एक बार दिखा गन कल्चर का भयावह रूप, अब वर्जिनिया के स्टोर में फायरिंग
  • वॉलमार्ट के स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है
  • पुलिस का कहना है कि हमलावर स्टोर का मैनेजर था, बाद में उसने खुद को गोली मार ली

Shooting in Virgina : अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग की घटना सामने आई हुई है। वर्जिनिया के चेसापिएक में वालमार्ट के एक स्टोर में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर मारा गया है। सिटी ऑफ चेसापिएक ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'चेसापिएक पुलिस सैम सर्किल में वालमार्ट के एक स्टोर में गोलीबारी की घटना का पुष्टि करती है। इस गोलीबारी में लोगों की जान गई है। हमलावर भी मारा गया है।'

वर्जिनिया के सीनेटर बोले-गन कल्चर का समाधान निकालेंगे

स्टोर में गोलीबारी की आवाज सुनने पर मौके पर 40 से ज्यादा आपात गाड़ियों को रवाना किया गया। रिपोर्टों के मुताबिक हमला होने के बाद 911 पर लोगों ने घटना की जानकारी दी। गोलीबारी की इस घटना पर वर्जिनिया के सीनेटर लूईस लुकास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अपने जिले में गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर मैं पूरी तरह से हिल गया हूं। जब तक गन हिंसा का कोई समाधान नहीं निकल जाता तब तक मैं शांति से नहीं बैठूंगा। इस गन कल्चर की वजह से बहुत सारे लोग मारे जा चुके हैं।'

हाल के दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। देश में गन कल्चर की वजह से होने वाली हिंसा को देखते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।

End Of Feed