स्कूल में तब चाकू लेकर चले जाते थे व्लादिमीर पुतिन, रहते थे बेखौफ और किसी से भी लड़ पड़ते थे

सात अक्टूबर, 1952 को रूस के लेनिनग्राद (मौजूदा समय में सेंट पीटर्सबर्ग) में जन्मे पुतिन के पिता फैक्ट्रीफोरमैन थे। साल 1975 में उन्होंने लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है, जबकि पत्नी से 2014 में तलाक हो गया था। जुलाई 1983 में उनकी शादी ल्यूडमिला पुतिना से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे (बेटियां) भी हुए।

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) फिलहाल रूस (Russia) के राष्ट्रपति हैं। (सोर्सः एपी)

गरीबी और अभाव में बचपन बिताने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कभी जासूस हुआ करते थे। विद्रोही स्वभाव वाले रूसी दिग्गज नेता कभी स्कूल में चाकू लेकर चले जाया करते थे और किसी से डरते नहीं थी। उनके पास जूडो में ब्लैक बेल्ट है, जबकि मार्शल आर्ट्स उनकी जिंदगी में खासा मायने रखती है। आइए, जानते हैं उनके बर्थडे पर उनसी जुड़ी रोचक बातें:

संबंधित खबरें

सात अक्टूबर, 1952 को रूस के लेनिनग्राद (मौजूदा समय में सेंट पीटर्सबर्ग) में जन्मे पुतिन के पिता फैक्ट्रीफोरमैन थे। साल 1975 में उन्होंने लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है, जबकि पत्नी से 2014 में तलाक हो गया था। जुलाई 1983 में उनकी शादी ल्यूडमिला पुतिना से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे (बेटियां) भी हुए।

संबंधित खबरें

उन्हें वर्क आउट करना बेहद पसंद है और जूडो में उनके पास ब्लैक बेल्ट भी है। यह उन्होंने 18 साल की उम्र में हासिल कर ली थी। वह सक्रिय तौर पर सियासी मैदान में कूदने के पहले केजीबी (सोवियत संघ की मुख्य सुरक्षा एजेंसी थी 1954 से 1991 तक) में इंटेलिजेंस ऑफिसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed