अमेरिका के एक कदम पर भड़के पुतिन, बराक ओबामा के रूस में दाखिल होने पर लगाई पाबंदी

Barack Obama ban in Russia:अमेरिका और रूस के रिश्तों में सामान्य तौर पर उतार चढ़ाव का दौरा हमेशा से रहा है। लेकिन यूक्रेन के मुद्दे पर तनातनी बढ़ गई है, अमेरिका ने रूस पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं जिसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन सरकार ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर बैन लगा दिया है।

Barack Obama, Vladimir Putin

रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाना पर लगाई पाबंदी

Barack Obama ban in Russia: यूक्रेन के मुद्दे पर रूस और अमेरिकी के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। व्लादिमीर पुतिन मे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों के रूस आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाया है और इस कदम को बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। बराक ओबामा के साथ साथ पूर्व अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन, कुछ सीनेटर्स के साथ साथ ज्वाइंट्स चीफ के प्रबल दावेदार चार्ल्स क्यू ब्राउन जूनियर भी शामिल हैं। इसके अलावा मशहूर अमेरिकी लेट नाइट शो की एंकर जिम्मी किम्मेल, कोल्बर्ट, औक सेठ मेयर्स का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने की कोशिश, तफसील से समझिए घटनाक्रम, देखें ये Video

'अमेरिकी दखल बर्दाश्त नहीं'

सीएनएन के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि संलग्न सूची-500में सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वे लोग भी शामिल हैं जो तथाकथित स्टॉर्मिंग द कैपिटल के मद्देनजर असंतुष्टों के उत्पीड़न में सीधे तौर पर शामिल हैं। 6 जनवरी, 2021 को, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के स्कोर ने राष्ट्रपति के रूप में बिडेन के प्रमाणन को रोकने की मांग की और यूएस कैपिटल पर हमला किया। वर्तमान समय में वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंध सर्वकालिक निम्न स्तर पर हैं। रूसी मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में प्रतिबंधों को सही ठहराया, जिसमें कहा गया कि वाशिंगटन के लिए यह सीखने का सही समय है कि रूस के खिलाफ एक भी शत्रुतापूर्ण हमला नहीं कड़ी प्रतिक्रिया के बिना चला जाएगा।जानकार कहते हैं कि आने वाले समय में आप इस तरह के प्रसंग को और देखेंगे। अमेरिका अब जहां एक तरफ खुलकर यूक्रेन के समर्थन में बोल रहा है तो जाहिर है कि रूस के साथ रिश्ते और खराब होंगे। आने वाले समय में सिर्फ यह देखना होगा कि तनाव का स्तर किस ऊंचाई पर जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited