वैगनर के विद्रोह के बाद पहली बार दिखे पुतिन, मोदी को रूस का शानदार दोस्त बताया, मेक इन इंडिया को सराहा

पुतिन ने कहा- भारत में हमारे दोस्तों और हमारे शानदार मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ पहल शुरू की थी। इसने भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में बेहद प्रभावशाली असर डाला है।

(file photo)

Vladimir Putin Praises Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को का शानदार दोस्त बताया और कहा कि मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में प्रभावशाली असर पड़ा है। पुतिन ने रूस की ‘एजेंसी फॉर स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्स’ (एएसआई) की ओर से मॉस्को में गुरुवार को आयोजित एक सम्मेलन में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत में हमारे दोस्तों और हमारे शानदार मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ पहल शुरू की थी। इसने भारतीय अर्थव्यवस्था पर वास्तव में बेहद प्रभावशाली असर डाला है। जो चीज अच्छा काम कर रही है, उसका अनुकरण करने में कोई बुराई नहीं है, भले ही उसकी शुरुआत हमने नहीं, बल्कि हमारे दोस्तों ने की हो।

पुतिन ने भारतीय नेतृत्व की तारीफ की

End Of Feed