व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने से किया इंकार, अभी नहीं पिघलेगी अमेरिका-रूस के बीच जमी बर्फ

Donald Trump victory in US Elections: क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद का मूल्यांकन ठोस कदमों के आधार पर किया जाएगा। ट्रंप की नीतियों और कार्यों को देखने के बाद ही राष्ट्रपति पुतिन उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन।

Donald Trump victory in US Elections: रूस और अमेरिका के बीच तल्ख रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। यूक्रेन जंग के बाद दोनों देशों के बीच आपसी संबंध सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रूस-अमेरिका के बीच बातचीत का दौर शुरू होगा और धीरे-धीरे रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलना शुरू होगी। हालांकि, ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है।

एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुनिया के तमाम लीडर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दो महाशक्ती देशों के बीच आगे के संबंध कैसे होंगे।

क्रेमलिन की ओर से आया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रेमलिन की ओर से बयान आया है। क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद का मूल्यांकन ठोस कदमों के आधार पर किया जाएगा। ट्रंप की नीतियों और कार्यों को देखने के बाद ही राष्ट्रपति पुतिन उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा, हम ट्रंप की नीतियों के बाधार पर फैसला करेंगे। फिलहाल क्रेमलिन की ओर से राष्ट्रपति की योजना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

End Of Feed