प्रिगोझिन के परिवार को पुतिन ने भेजी शोक संवेदना, संदेहास्पद विमान हादसे में वैगनर चीफ की हुई है मौत

Yevgeny Prigozhin News: रूसी राष्ट्रपति ने प्रिगोझिन के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'येवगेनी एक प्रतिभाशाली कारोबारी थे जिन्हें वह 1990 के दशक से जानत थे।' रिपोर्टों के मुताबिक हादसे के बाद पुतिन ने येवगिन के परिवार को अपनी शोक संवेदना भेजी है।

गुरुवार को विमान हादसे में येवगेनी प्रिगोझिन की हुई मौत।

Yevgeny Prigozhin News: रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन की गुरुवार को विमान हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ विमान में सवार 10 लोग भी मारे गए। हालांकि, इस विमान हादसे को लेकर सवाल उठे हैं। रिपोर्टों में विमान हादसे के पीछे क्रेमलिन एवं रूसी सेना का हाथ होने की आशंका जाहिर की गई है। हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर की है। रूसी राष्ट्रपति ने प्रिगोझिन के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'येवगेनी एक प्रतिभाशाली कारोबारी थे जिन्हें वह 1990 के दशक से जानत थे।' रिपोर्टों के मुताबिक हादसे के बाद पुतिन ने येवगिन के परिवार को अपनी शोक संवेदना भेजी है।

दो महीने पहले येवगेनी ने बगावत की थी

पुतिन ने कहा कि विमान हादसे की जांच में समय लगेगा। बता दें कि प्रिगोझिन ने करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत की थी माना जा रहा है कि यह विमान दुर्घटना रूसी सेना के खिलाफ वैगनर के विद्रोह को लेकर बदले की कार्रवाई है। दो महीने पहले प्रिगोझिन की बगावत ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की साख को खासा नुकसान पहुंचाया था। रूस की नागर विमानन एजेंसी ने बताया है कि प्रिगोझिन और उनकी सेना के छह शीर्ष अधिकारी एक विमान में सवार थे, जो चालक दल के तीन सदस्यों के साथ बुधवार को मॉस्को से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

End Of Feed