G20 Summit: भारत नहीं आएंगे लेकिन चीन जाएंगे पुतिन, ICC के वारंट के बाद पहली बार करेंगे विदेश यात्रा

G20 Summit in Delhi: उम्मीद थी कि वे इस जी-20 समिट के लिए भारत की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली। अब खबर है कि व्लादिमीर पुतिन भारत के बजाए चीन की यात्रा करेंगे। वह अक्टूबर में बीजिंग जा सकते हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 9 व 10 सितंबर को इस महासम्मेलन का आयोजन होना है। इस सम्मेलन में जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष जुटेंगे, लेकिन सभी की निगाहें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ थीं। उम्मीद थी कि वे इस जी-20 समिट के लिए भारत की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली।

संबंधित खबरें

अब खबर है कि व्लादिमीर पुतिन भारत के बजाए चीन की यात्रा करेंगे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन अक्टूबर में बीजिंग में होने वाले बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए चीन का दौरा करेंगे। खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की ओर से पुतिन के खिलाफ वारंट जारी किए जाने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा।

संबंधित खबरें

जिनपिंग के बुलावे पर करेंगे चीन का दौरा

संबंधित खबरें
End Of Feed