'सबक सिखाने निकला हूं, रास्ते में जो आएगा तबाह कर दूंगा', बगावत के बीच वैगनर चीफ का बड़ा बयान

Yevgeny Prigozhin news : रिपोर्टें इस बात की भी हैं कि प्रिगोझिन के लड़ाके रोस्तोव शहर में दाखिल हो गए हैं। वे टैंकों के साथ कई शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने मास्को में सेना मुख्यालय को घेर लिया है। कई जगह आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। वैगनर ग्रुप के इस विद्रोह के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Yevgeny Prigozhin news : रूस में विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने बड़ा बयान दिया है। प्रिगोझिन ने रूसी सेना पर अपने लड़ाकों की हत्या करने का आरोप लगाया है। रिपोर्टों के मुताबिक प्रिगोझिन ने कहा है कि वह रूस की सेना को सबक सिखाने के लिए निकला है और उसके रास्ते में जो कोई भी आएगा, उसे वह तबाह कर देगा। उसके पास 25 हजार लड़ाके हैं जो अपनी जान देने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रोस्तोव शहर में लड़ाकों के दाखिल होने की खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed