इजरायल के हमले में क्या मारा गया हिजबुल्लाह चीफ कमांडर नसरल्लाह? IDF ने दिया ये बड़ा अपडेट

Israel Hezbollah War: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने संबोधन में कहा कि हम हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उसे खत्म नहीं कर देते। इस बीच, इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, चीफ कमांडर नसरल्लाह की मौत की पुष्टि ना तो अभी तक इजरायल ने की है और ना ही इसे लेकर लेबनान या हिजबुल्लाह की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

हिजबुल्लाह चीफ कमांडर नसरल्लाह को लेकर IDF ने दिया बड़ा अपडेट

Israel Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक और बड़ा अटैक किया है। इजरायल ने अपने इस हमले में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया। बेरूत के दहिह में किए गए इस हमले में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, चीफ कमांडर नसरल्लाह की मौत की पुष्टि ना तो अभी तक इजरायल ने की है और ना ही इसे लेकर लेबनान या हिजबुल्लाह की तरफ से कोई बयान सामने आया है। हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हुए इस हमले से कुछ देर पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को बताया था कि लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

बता दें, इजरायली सैन्य प्रवक्ता द्वारा तीन इमारतों के निवासियों को खाली करने की चेतावनी दिए जाने के कुछ ही समय बाद इजराइल की वायु सेना ने शनिवार की सुबह बेरूत पर नए हमले किए, जिसमें कहा गया कि हिज़्बुल्लाह द्वारा इन इमारतों का इस्तेमाल जहाज-रोधी मिसाइलों सहित हथियार छिपाने के लिए किया जा रहा था। इजरायली सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी में हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय पर कई बड़े विस्फोट किए, जिसमें आतंकवादी समूह के नेता को निशाना बनाया गया और कई ऊंची अपार्टमेंट इमारतें जमींदोज हो गईं। पिछले साल बेरूत में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट बढ़ते संघर्ष को पूर्ण युद्ध के करीब ले जाने की संभावना है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम छह लोग मारे गए और 91 घायल हुए।

End Of Feed