डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ? US का दावा- FBI ने किया ईरानी षड्यंत्र विफल

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचे थे। उनकी हत्या लिए हमलावर ने जो गोली चलाई थी, वो उनके कान को छूकर निकल गई थी। इस घटना में ट्रंप घायल हो गए थे। इसके अलावा भी ट्रंप को मारने की कोशिश की गई थी।

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में ईरानी अधिकारी का हाथ

अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या में ईरानी कनेक्शन का दावा किया गया है। अमेरिका की ओर से यह दावा किया गया है। अमेरिका के विधि मंत्रालय ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या किए जाने की ईरान की नाकाम साजिश के संबंध में शुक्रवार को आपराधिक आरोपों की घोषणा की।

रिवोल्यूशनरी गार्ड का अधिकारी शामिल

मैनहट्टन में संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के एक अधिकारी (जिसका नाम ज्ञात नहीं है) ने सितंबर में अपने संपर्क वाले एक व्यक्ति को ट्रंप पर नजर रखने और अंततः उनकी हत्या करने का षड्यंत्र बनाने का निर्देश दिया था।

End Of Feed