किसने करवाई थी पाकिस्तान के पूर्व PM लियाकत अली खान की हत्या, सेना का था हाथ?

Liaquat Ali Khan Assassination: पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की 16 अक्टूबर 1951 को रावलपिंडी के कंपनी बाग में हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या को लेकर कई थ्योरी है, लेकिन सबसे मजबूत थ्योरी सेना के हाथ होने को लेकर है। हालांकि इस हत्या को लेकर आजतक रहस्य बना हुआ है।

पाकिस्तान के पहले पीएम थे लियाकत अली खान (फोटो- विकीपीडिया)

Liaquat Ali Khan Assassination: लियाकत अली खान...पाकिस्तान (Pakistan) के पहले प्रधानमंत्री और बंटवारे से पहले भारत की अतंरिम सरकार के वित्त मंत्री, हरियाणा में जन्म हुआ था और रावलपिंडी में हत्या। इनके बारे में कहा जाता है कि जिन्ना के बाद पाकिस्तान में ये सर्वमान्य सबसे बड़े नेता थे, लेकिन इनकी कुछ नीतियों के कारण सेना और धार्मिक कट्टरपंथी इनसे नाराज रहते थे।

संबंधित खबरें

सेना की नाराजगी की वजह

संबंधित खबरें

लियाकत अली खान कश्मीर मामले का हल, युद्ध ने नहीं बल्कि बातचीत से चाहते थे। सेना के खिलाफ जाकर उन्होंने तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात की थी और लियाकत-नेहरू पैक्ट के नाम से समझौता किया था। इस समझौते से पाकिस्तान की सेना बहुत नाराज हुई, तख्तापलट की कोशिश भी की गई, लेकिन लियाकत अली खान ने उसे संभाल लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed