Video: अमेरिकी फाइटर जेट ने ऐसे निकाली चीन के'जासूसी बैलून'की हवा, IAF के लिए बाएं हाथ का खेल है ऐसा मिशन
Chinese spy balloon: रक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिन के 2.39 मिनट पर एक मिसाइल से हमला कर बैलून को सफलतापूर्वक नीचे समुद्र में गिरा दिया गया। कैंप डेविड के रास्ते में हैगरस्टाउन में मीडिया से बातचीत करते हुए बाइडेन ने कहा कि 'मैंने बैलून को मार गिराने का आदेश दिया।'
अटलांटिक सागर के ऊपर बैलून को मिसाइल से बनाया गया निशाना।
एंटनी ब्लिंकन का चीन दौरा रद्दइस बैलून के मार गिराए जाने के बाद अमेरिका और चीन के रिश्ते में फिर तनाव आ गया है। बैलून की यह घटना ऐसे समय हुई जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के दौरे पर जाने वाले थे। अब विरोध जताने के लिए ब्लिंकन का चीन दौरा रद्द हो गया है। वहीं, बैलून मारकर गिराए जाने पर चीन ने नाराजगी जाहिर की। चीन का कहना है कि यह उसका एक रिसर्च बैलून था जो कि रास्ता भटक गया।
संबंधित खबरें
बाइडेन के आदेश पर बैलून को मार गिराया गयाअमेरिका के संवेदनशील इलाकों के ऊपर एयर बैलून के नजर आने पर पेंटागन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। अधिकारियों ने बैलून में जैविक हथियार एवं वायरस होने की आशंका जताई। शुरू में अधिकारियों ने कहा कि वे इस बैलून को मारकर नहीं गिरा सकते क्योंकि इसका मलबा लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, बाद में अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर बैलून को मार गिराया गया।
बैलून से कई देशों की निगरानी कर चुका है चीन-रिपोर्टरक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिन के 2.39 मिनट पर एक मिसाइल से हमला कर बैलून को सफलतापूर्वक नीचे समुद्र में गिरा दिया गया। कैंप डेविड के रास्ते में हैगरस्टाउन में मीडिया से बातचीत करते हुए बाइडेन ने कहा कि 'मैंने बैलून को मार गिराने का आदेश दिया।' ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने मंगलवार को कहा कि गुब्बारे से निगरानी के प्रयास के तहत ‘जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपीन समेत कई देशों और चीन के लिए उभरते रणनीतिक हित वाले क्षेत्रों में सैन्य संपत्तियों संबंधी जानकारी एकत्र की गई है।’ रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि चीन की पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) वायु सेना द्वारा संचालित इन निगरानी यान को पांच महाद्वीपों में देखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
क्या खत्म हो जाएगी Russia Ukraine War? ट्रंप के आह्वान के बाद क्रेमलिन का बयान, कहा- 'बातचीत के लिए हम तैयार'
सीरिया से भागने के बाद अल-असद की पत्नी अस्मा को भी लग सकता है बड़ा झटका, नागरिकता रद्द कर सकती है ब्रिटेन सरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited